भारतीय सेना का एयर डिफेंस सिस्टम अब और मजबूत होगा। सेना ने भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड (BEL) को लगभग ₹30 हजार करोड़ में ‘अनंत शस्त्र’ सरफेस टू एयर मिसाइल वेपन सिस्टम खरीदने का टेंडर जारी किया है। इसे रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (DRDO) ने बनाया है।
पहले इसे क्विक रिएक्शन सरफेस टू एयर मिसाइल (QRSAM) कहा जाता था। अब इसका नाम बदलकर ‘अनंत शस्त्र’ रखा गया है। अनंत शस्त्र की 5 से 6 रेजिमेंट खरीदी जाएंगी और इन्हें पाकिस्तान-चीन की सीमाओं पर तैनात किया जाएगा।
फ्रांस के पूर्व राष्ट्रपति निकोलस सरकोजी को 5 साल की जेल, गद्दाफी से कनेक्शन ने बढ़ाई मुसीबत
अनंत शस्त्र की खासियत यह है कि यह चलते-फिरते भी दुश्मन के टारगेट को हिट कर सकता है। साथ ही बहुत कम समय में फायर कर सकता है। इसकी मारक क्षमता लगभग 30 किलोमीटर (जमीन से हवा में) तक है। यह सेना के मौजूदा आकाशतीरऔर मीडियम रेंज सरफेस टू एयर मिसाइल (MRSAM) मिसाइल सिस्टम का साथ देगा।
‘अनंत शस्त्र’ की दिन और रात दोनों में सफल टेस्टिंग की जा चुकी है। इसी साल मई में हुए ऑपरेशन सिंदूर के बाद इस प्रोजेक्ट को हरी झंडी दी गई थी। उस दौरान पाकिस्तानी ड्रोन हमलों को सेना की एयर डिफेंस यूनिट्स ने गन और मिसाइलों से नाकाम किया था।