जम्मू। जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ जिले में एक बार फिर सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई है। रविवार को खुफिया जानकारी के आधार पर चलाए गए एक तलाशी अभियान के दौरान आतंकियों से संपर्क स्थापित हुआ, जिसके बाद दोनों तरफ से भारी गोलीबारी जारी है।
क्या है पूरा मामला?
भारतीय सेना की व्हाइट नाइट कॉर्प्स ने एक बयान जारी कर बताया कि किश्तवाड़ के केशवन इलाके में आतंकियों की मौजूदगी की पुख्ता सूचना मिली थी। इसके बाद सेना, पुलिस और अन्य सुरक्षा एजेंसियों ने संयुक्त रूप से इलाके की घेराबंदी कर तलाशी अभियान शुरू किया। जैसे ही सुरक्षाबल संदिग्ध ठिकाने की ओर बढ़े, छिपे हुए आतंकियों ने उन पर गोलीबारी शुरू कर दी। सुरक्षाबलों ने भी जवाबी कार्रवाई की, और मुठभेड़ शुरू हो गई
ऑपरेशन जारी, अतिरिक्त बल भेजा गया
अधिकारियों के मुताबिक, मुठभेड़ काफी घने जंगल वाले और पहाड़ी इलाके में हो रही है, जिससे ऑपरेशन में थोड़ी मुश्किल आ रही है। आतंकियों को घेरे में लेने के लिए अतिरिक्त सुरक्षा बलों को मौके पर भेजा गया है। अभी तक किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है। ऑपरेशन अभी भी जारी है।
हाल ही में हुई थी मुठभेड़
गौरतलब है कि किश्तवाड़ और आसपास के इलाकों में पिछले कुछ समय से आतंकी गतिविधियां बढ़ी हैं। इसी क्षेत्र में शुक्रवार को भी एक मुठभेड़ हुई थी, जिसमें एक सैनिक घायल हो गया था। सुरक्षाबल लगातार इन इलाकों में आतंकियों के खिलाफ अभियान चला रहे हैं।