कोलकाता, 23 सितंबर 2025: सोमवार रात से शुरू हुई मूसलधार बारिश ने कोलकाता और आसपास के जिलों में सामान्य जनजीवन पूरी तरह से ठप कर दिया है। भारी बारिश के कारण कई इलाकों में जलजमाव हो गया, जिससे सड़क, रेल और हवाई यातायात बुरी तरह प्रभावित हुआ है।
Andaman and Nicobar : अंडमान-निकोबार कमान की रणनीतिक भूमिका पर फिर से केंद्रित हुई नजरें
स्थानीय प्रशासन के अनुसार, जलजमाव में करंट फैलने के कारण अलग-अलग घटनाओं में सात लोगों की मौत हो चुकी है। हावड़ा, बेहाला, कसबा और दम दम जैसे इलाकों में पानी घुटनों तक भर गया है।
बारिश के चलते कोलकाता मेट्रो की कुछ सेवाएं अस्थायी रूप से रोक दी गई हैं, जबकि रेलवे ट्रैक पर पानी भरने से लोकल ट्रेनों की रफ्तार थम गई है। वहीं एयरपोर्ट पर भी क्रू और पायलटों के देरी से पहुंचने की वजह से कई उड़ानें विलंबित या रद्द करनी पड़ी हैं।
प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि वे जब तक बेहद जरूरी न हो, तब तक घरों से बाहर न निकलें। राहत और बचाव कार्य के लिए NDRF की टीमें तैनात की गई हैं और कई इलाकों में जलनिकासी के प्रयास जारी हैं।
मौसम विभाग ने अगले 24 घंटों में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना जताई है, लेकिन स्थिति पर नजर बनी हुई है।