बहराइच: उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले में पिछले कई दिनों से आतंक मचा रहे आदमखोर भेड़िए का आखिरकार खात्मा हो गया। वन विभाग की टीम ने रविवार को कैसरगंज क्षेत्र के मंझरा तौकली गांव में चलाए गए अभियान के दौरान भेड़िए को गोली मार दी। इस खबर के फैलते ही गांव में खुशी और राहत की लहर दौड़ गई।
जानकारी के अनुसार, बीते कुछ हफ्तों से इस इलाके में भेड़िए के हमले से दहशत का माहौल था। अब तक इस जंगली जानवर के हमले में 6 लोगों की मौत हो चुकी थी, जबकि करीब 30 लोग घायल हुए थे। ग्रामीणों का कहना था कि रात होते ही लोग घरों से बाहर निकलने से डरते थे।
वन विभाग ने विशेष टीम बनाकर पिछले कई दिनों से जंगल और आसपास के इलाकों में सर्च अभियान चलाया हुआ था। आखिरकार रविवार सुबह टीम को सफलता मिली और भेड़िए को घेरकर मार गिराया गया। डीएफओ (डिविजनल फॉरेस्ट ऑफिसर) ने बताया कि इलाके में शांति और सुरक्षा के लिए लगातार निगरानी रखी जा रही है। साथ ही ग्रामीणों से अपील की गई है कि किसी भी संदिग्ध जंगली जानवर की सूचना तुरंत विभाग को दें।
स्थानीय निवासियों ने कहा कि अब जाकर उन्हें चैन की नींद मिलेगी। लोगों ने वन विभाग की कार्रवाई की सराहना की और कहा कि उन्होंने पूरे क्षेत्र को भय से मुक्त किया है।