लखनऊ। उत्तर प्रदेश सरकार ने गुरुवार देर रात भारतीय वन सेवा (IFS) के 20 अधिकारियों का तबादला कर दिया। इस बड़े प्रशासनिक फेरबदल में वरिष्ठ स्तर से लेकर नए प्रशिक्षित अफसरों तक को नई जिम्मेदारियां दी गई हैं।
शासन में सचिव वन पद पर कार्यरत सुशांत शर्मा को हटा दिया गया है और अब उन्हें मीरजापुर मंडल का मुख्य वन संरक्षक बनाया गया है। वहीं, मीरजापुर में तैनात मनीष मित्तल को सचिव वन का दायित्व सौंपा गया है। उन्हें उत्तर प्रदेश वन निगम में महाप्रबंधक (उद्योग) का भी अतिरिक्त कार्यभार दिया गया है।
अखिलेश यादव का यूपी सरकार पर हमला: “भाजपा फैलाती है नफरत और जातिवाद”
इसके अलावा, अरविंद कुमार सिंह को अनुसंधान एवं प्रशिक्षण संस्थान कानपुर से हटाकर यूपी वन निगम का प्रबंध निदेशक नियुक्त किया गया है। राम कुमार को अपर प्रधान मुख्य वन संरक्षक (परियोजना) के साथ-साथ प्रोजेक्ट टाइगर का अतिरिक्त प्रभार भी सौंपा गया है।
ललित कुमार वर्मा को अपर प्रधान मुख्य वन संरक्षक (कार्ययोजना, अनुसंधान एवं प्रशिक्षण) पद पर तैनात करते हुए मुख्य वन संरक्षक कैंपा का अतिरिक्त कार्यभार सौंपा गया है।
सरकार का कहना है कि इन तबादलों से विभागीय कार्यों में तेजी आएगी और परियोजनाओं के क्रियान्वयन में पारदर्शिता और दक्षता सुनिश्चित होगी।