दिल्ली/लखनऊ, 18 सितंबर 2025: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशवासियों को दिवाली से पहले बड़ा तोहफा दिया है। केंद्र सरकार ने NextGenGST प्रणाली की घोषणा की है, जिसे मौजूदा जीएसटी ढांचे को सरल, पारदर्शी और तकनीक-संचालित बनाने के उद्देश्य से लॉन्च किया जा रहा है। इसका सीधा लाभ देश के करोड़ों करदाताओं और आम जनता को मिलने वाला है।

पीएम मोदी के 75वें जन्मदिन पर बायोपिक फिल्म ‘मां वंदे’ का ऐलान, उन्नी मुकुंदन निभाएंगे मुख्य किरदार

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस फैसले की सराहना करते हुए कहा कि,
“NextGenGST प्रणाली जनता के लिए राहत और कारोबारियों के लिए सहूलियत लेकर आएगी। यह प्रधानमंत्री मोदी के डिजिटल और पारदर्शी भारत के विजन की दिशा में एक क्रांतिकारी कदम है।”

क्या है NextGenGST?

NextGenGST, मौजूदा जीएसटी सिस्टम का आधुनिक संस्करण है, जिसमें कृत्रिम बुद्धिमत्ता (AI), मशीन लर्निंग और डेटा एनालिटिक्स जैसी तकनीकों का इस्तेमाल किया जाएगा। इसके जरिए कर भरना और ट्रांजैक्शन ट्रैकिंग अब और आसान व स्वचालित हो जाएगा। इससे फर्जी बिलिंग पर लगाम लगेगी और ईमानदार करदाताओं को राहत मिलेगी।

जनता और व्यापारियों को क्या होगा फायदा?

  • टैक्स रिटर्न भरना होगा और सरल

  • जीएसटी पोर्टल की स्पीड और यूजर इंटरफेस बेहतर होगा

  • छोटे व्यापारियों के लिए प्रक्रियाएं होंगी आसान

  • टैक्स चोरी पर लगेगी सख्ती, जिससे सरकारी राजस्व में बढ़ोतरी

डिजिटल इंडिया की दिशा में बड़ा कदम

NextGenGST को डिजिटल इंडिया मिशन का हिस्सा माना जा रहा है। यह कदम भारत को आर्थिक रूप से और अधिक मजबूत, पारदर्शी और कर प्रणाली को भरोसेमंद बनाने की दिशा में महत्वपूर्ण साबित हो सकता है।

सीएम योगी ने कहा कि उत्तर प्रदेश इस नई प्रणाली को तेजी से लागू करने वाला अग्रणी राज्य बनेगा और प्रदेश के व्यापारी इसका लाभ सबसे पहले उठा पाएंगे।

Share.

Alok Kumar Srivastava
Chief Editor

Address :    104, Bharsar, District – Ghazipur, Uttar Pradesh – 233300

Mobile        +91-98388 99305
Email        prabhatdarshan25@gmail.com

October 2025
M T W T F S S
 12345
6789101112
13141516171819
20212223242526
2728293031  

© 2025 prabhatdarshan.com 

Exit mobile version