अहमदाबाद। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार 26 अगस्त को गुजरात के हंसलपुर स्थित सुजुकी मोटर प्लांट से मारुति की पहली इलेक्ट्रिक कार ई-विटारा को एक्सपोर्ट के लिए फ्लैग-ऑफ किया। पूरी तरह भारत में बनी यह इलेक्ट्रिक SUV अब यूरोप और जापान समेत 100 से ज्यादा देशों में निर्यात की जाएगी।
भारत पर अमेरिका का बड़ा आर्थिक झटका: आयात पर अब 50% टैरिफ लागू, रूस से तेल खरीद पर लगाया जुर्माना
500 किमी से ज्यादा की रेंज
ई-विटारा दो बैटरी पैक विकल्पों – 49kWh और 61kWh – के साथ आएगी। कंपनी का दावा है कि यह इलेक्ट्रिक कार एक बार फुल चार्ज करने पर 500 किलोमीटर से ज्यादा की दूरी तय कर सकेगी। इसका उत्पादन फरवरी 2025 से सुजुकी मोटर गुजरात प्राइवेट लिमिटेड के हंसलपुर प्लांट में शुरू हो चुका है।
कीमत और वेरिएंट्स
मारुति ई-विटारा के 49kWh बैटरी पैक वाले बेस मॉडल की कीमत लगभग 20 लाख रुपए (एक्स-शोरूम) हो सकती है। वहीं, 61kWh बैटरी पैक वाले हाई-पावर मॉडल की कीमत 25 लाख रुपए तक हो सकती है। कंपनी ई-ऑलग्रिप AWD वर्जन भी लॉन्च करेगी, जिसकी कीमत करीब 30 लाख रुपए (एक्स-शोरूम) हो सकती है। भारतीय बाजार में इसका मुकाबला MG ZS EV, टाटा कर्व EV, हुंडई क्रेटा EV और महिंद्रा BE05 से होगा।
डिजाइन और फीचर्स
सुजुकी ई-विटारा को नए हार्टेक्ट-ई प्लेटफॉर्म पर टोयोटा के सहयोग से तैयार किया गया है। इसका डिजाइन EVX कॉन्सेप्ट मॉडल से प्रेरित है। इसमें पतली LED हेडलाइट, Y-शेप्ड LED DRL, स्टाइलिश बंपर और इंटीग्रेटेड फॉग लाइट दी गई हैं।