फतेहपुर। रायबरेली मॉब लिंचिंग में मारे गए दलित युवक हरिओम पासवान के परिवार से कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने शुक्रवार को फतेहपुर में मुलाकात की। करीब 25 मिनट तक राहुल गांधी ने हरिओम के पिता, भाई और बहन से बातचीत की। बाहर निकलने पर उन्होंने कहा कि “इस सरकार में दलित उत्पीड़न सबसे ज्यादा हो रहा है। NCRB की ताजा रिपोर्ट में भी यूपी दलित उत्पीड़न के मामलों में नंबर वन है।”
राहुल गांधी सुबह साढ़े 8 बजे दिल्ली से कानपुर एयरपोर्ट पहुंचे और वहां से सड़क मार्ग से फतेहपुर आए। उनके पहुंचने से पहले शहर में जगह-जगह पोस्टर लगाए गए थे, जिन पर लिखा था- ‘दर्द को मत भुनाओ, वापस जाओ।’ हालांकि यह साफ नहीं हो पाया कि पोस्टर किसने लगवाए।
खाद की कालाबाजारी से किसान परेशान, खुलेआम लूट रहे दुकानदार
मुलाकात से ठीक पहले हरिओम के भाई शिवम ने वीडियो जारी कर कहा था कि राहुल गांधी राजनीति करने न आएं, हमारा परिवार सरकार से संतुष्ट है। वहीं कांग्रेस ने इसे भाजपा का दबाव बताते हुए साजिश करार दिया।
इससे पहले यूपी सरकार की ओर से हरिओम की बहन कुसुम को संविदा पर नर्स की नौकरी का ऑफर लेटर दिया गया है। उन्हें फतेहपुर मेडिकल कॉलेज में स्टाफ नर्स के पद पर नियुक्त किया गया।
गौरतलब है कि 2 अक्टूबर को चोरी के शक में रायबरेली में हरिओम पासवान की भीड़ ने पीट-पीटकर हत्या कर दी थी। 4 अक्टूबर को सामने आए वीडियो में गांव वाले युवक को बुरी तरह पीटते दिखे। इसमें मार खाते हुए हरिओम ने राहुल गांधी का नाम लिया था। जिस पर भीड़ में से एक शख्स ने कहा था- “यहां सब बाबा वाले हैं।”