Raebareli road accident रायबरेली | 25 सितंबर 2025 | उत्तर प्रदेश के रायबरेली जिले में एक बार फिर तेज रफ्तार की लापरवाही ने सड़क को खून से रंग दिया। शहर के लालगंज थाना क्षेत्र में एक तेज़ रफ्तार बोलेरो गाड़ी ने पहले एक ऑटो को टक्कर मारी, फिर अनियंत्रित होकर सामने से आ रही एक स्कूटी से भिड़ गई।इस भीषण टक्कर में तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, जबकि घटना स्थल पर कुछ देर के लिए हड़कंप और चीख-पुकार मच गई।
रेलवे फाटक पर बड़ा हादसा टला, नशेड़ी ड्राइवर ने तोड़ा बैरियर, सामने से गुजरी ट्रेन
घायलों को तुरंत भेजा गया अस्पताल
स्थानीय लोगों और पुलिस की मदद से घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया।
डॉक्टरों के अनुसार तीनों घायलों में से एक की हालत गंभीर बनी हुई है और उसे लखनऊ ट्रॉमा सेंटर रेफर किया गया है।
पितृ विसर्जन पर हरिद्वार में बदला यातायात प्लान, भारी वाहन प्रवेश निषिद्ध
पुलिस ने बोलेरो चालक को हिरासत में लिया
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और बोलेरो चालक को हिरासत में ले लिया गया है।
गाड़ी को जब्त कर लिया गया है और CCTV फुटेज व प्रत्यक्षदर्शियों के बयान के आधार पर मामला दर्ज कर लिया गया है।