हरिद्वार। पितृ विसर्जन अमावस्या पर हरिद्वार में भारी संख्या में श्रद्धालुओं के पहुंचने की संभावना को देखते हुए पुलिस प्रशासन ने विशेष यातायात प्लान लागू किया है। शनिवार सुबह छह बजे से शहर में भारी वाहनों का प्रवेश पूरी तरह प्रतिबंधित कर दिया गया है।
श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए अलग-अलग मार्गों से आने वाले वाहनों हेतु अलग-अलग पार्किंग स्थल तय किए गए हैं। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने सभी अधिकारियों को यातायात एवं पार्किंग प्लान का सख्ती से पालन कराने के निर्देश दिए हैं।