नई दिल्ली: रूस पर आरोप लगा है कि वह पाकिस्तान के लड़ाकू विमान जेएफ-17 के लिए आरडी-93 इंजन बेच सकता है। इस खबर के बाद सियासी गलियारे में हलचल मच गई है। विपक्ष ने सरकार पर सवाल उठाए हैं, जबकि सत्ताधारी दल के नेताओं ने रूस का हवाला देते हुए इन खबरों को झूठा बताया है।
रक्षा मामलों के जानकार और रूस के विशेषज्ञों का मानना है कि अगर रूस पाकिस्तान को यह इंजन देता भी है, तो इससे भारत को ही फायदा हो सकता है। उनका दावा है कि ऐसे मामलों में भारत को विरोध करने की बजाय रणनीतिक रूप से लाभ उठाना चाहिए।
रक्षा विशेषज्ञों के अनुसार, इस तरह के सौदे से भारत को अपनी रक्षा नीति और सैन्य तैयारियों में संभावित फायदे मिल सकते हैं।