आईपीएल 2025 का एलिमिनेटर मुकाबला 30 मई को गुजरात टाइटंस और मुंबई इंडियंस के बीच अहमदाबाद में खेला गया था. जहां टॉस के बाद दोनों टीमों के कप्तान शुभमन गिल और हार्दिक पंड्या को हाथ मिलाने से कतराते हुए देखा गया. लोगों को लगा शायद कोई कंफ्यूजन हो गया होगा. मगर मैच के दौरान गिल के आउट होने के बाद पंड्या ने उनके पास से गुजरते हुए जिस तरीके से सेलिब्रेट किया. लोगों को दूसरे पल समझने में बिल्कुल देरी नहीं लगी कि उनके बीच कुछ तकरार चल रहा है. सोशल मीडिया पर लोगों ने इन खिलाड़ियों को लेकर भला बुरा कहना शुरू कर दिया. खासकर गिल को, तब युवा बल्लेबाज को आखिरकार अपनी चुप्पी तोड़नी पड़ी. उन्होंने हार्दिक पंड्या के साथ अपनी एक तस्वीर इंस्टाग्राम स्टोरी में लगाई और कैप्शन में लिखा, ‘प्यार के अलावा और कुछ नहीं (इंटरनेट पर आप जो कुछ भी देखते हैं उसपर भरोसा न करें.’
शुभमन गिल के इस तस्वीर के सामने आने के बाद अब पंड्या ने भी उस मामले पर अपना विचार साझा किया है. स्टार ऑलराउंडर ने नवनियुक्त टेस्ट कप्तान के साथ आईपीएल के जर्सी में तस्वीर साझा करते हुए लिखा है, ‘हमेशा शुभु बेबी.’
एलिमिनेटर में शिकस्त खाकर फाइनल की रेस से बाहर हो चुकी है जीटी
आईपीएल 2025 के लीग चरण में गुजरात टाइटंस का प्रदर्शन सराहनीय रहा. यही वजह रही कि बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए वह प्लेऑफ तक पहुंचने में कामयाब रही. मगर नॉकआउट मुकाबले में उनका प्रदर्शन लीग चरण जैसा नहीं रहा. जिसकी वजह से उन्हें शिकस्त का सामना करना पड़ा और वह खिताब की रेस से बाहर हो चुकी है. एलिमिनेटर मुकाबले में उन्हें एमआई के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था.
क्वालीफायर-2 में पहुंची मुंबई
वहीं बात करें पंड्या की अगुवाई वाली मुंबई इंडियंस के बारे में तो लीग स्टेज के शुरूआती मुकाबलों में उनका प्रदर्शन कुछ खास नहीं था. मगर दूसरे हाफ में खिलाड़ियों ने बेहतरीन प्रदर्शन किया और वह प्लेऑफ का सफर तय करने में कामयाब रही. एमआई का एलिमिनेटर मुकाबले में भिड़ंत जीटी के साथ हुई थी. जहां वह 20 रनों से बाजी मारने में कामयाब रही. टीम का अगला मुकाबला आज (01 जून) क्वालीफायर-2 में पंजाब किंग्स के साथ है. यहां अगर उन्हें जीत मिलती है तो वह तीन जून को आरसीबी के साथ फाइनल मुकाबला खेलेंगे.
Alok Kumar Srivastava serves as the Chief Editor of Prabhat Darshan, a Hindi-language news outlet. He is credited as the author of articles covering political affairs, social issues, and regional developments.