भगोट। जिले के भगोट गांव में आयोजित “पड़ा चौपाल” कार्यक्रम में समाजवादी पार्टी (सपा) के राष्ट्रीय प्रवक्ता राजकुमार भाटी ने भाजपा सरकार पर जमकर हमला बोला। उन्होंने शिक्षा, बेरोजगारी, किसान और महंगाई को लेकर केंद्र सरकार की नीतियों पर गंभीर आरोप लगाए।
राजकुमार भाटी ने कहा कि जब से भाजपा सत्ता में आई है, तब से देश का कर्ज पांच गुना बढ़ गया है। उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार आम जनता को जातियों में बांटने का काम कर रही है। उनके मुताबिक नौकरी, प्रमोशन और यहां तक कि मोटिवेशन में भी जाति का इस्तेमाल किया जा रहा है।
Bihar Assembly Elections 2025 : बिहार विधानसभा चुनाव 2025: 8 पॉइंट में पूरी प्रक्रिया
भाटी ने यह भी दावा किया कि पुलिस मुठभेड़ों में अपराधियों को भी जाति देखकर निशाना बनाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि यह स्थिति लोकतंत्र और कानून व्यवस्था के लिए खतरे की घंटी है।
सपा नेता की इस टिप्पणी से कार्यक्रम में शामिल ग्रामीणों और उपस्थित कार्यकर्ताओं में भारी उत्सुकता और चर्चा देखी गई। उन्होंने सरकार से जल्द ही सुधारात्मक कदम उठाने की मांग भी की।