नई दिल्ली। देश के 17वें उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए आज संसद भवन में वोटिंग चल रही है। लोकसभा के 542 और राज्यसभा के 239 सदस्य इस चुनाव में भाग ले रहे हैं। वोटिंग सुबह 10 बजे शुरू हुई और शाम 5 बजे तक चलेगी।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सबसे पहले सुबह 10 बजे वोट डाला। एनडीए सांसदों ने सुबह 9.30 बजे ब्रेकफास्ट मीटिंग में भाग लेकर चुनावी रणनीति साझा की।
अब तक की जानकारी के अनुसार कुल 781 वोटरों में से 528 सांसदों ने मतदान किया, जो कि लगभग 67 प्रतिशत है। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह, केंद्रीय मंत्री किरन रिजीजू, और मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भी अपने वोट डाले।
एनडीए के उम्मीदवार सीपी राधाकृष्णन और विपक्षी खेमे के बी. सुदर्शन रेड्डी के बीच यह मुकाबला हो रहा है। केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने वोटिंग के बाद कहा कि एनडीए उम्मीदवार की जीत पर कोई शंका नहीं है। उन्होंने बताया कि एनडीए पूरी मजबूती के साथ सीपी राधाकृष्णन के समर्थन में खड़ी है और कुछ विपक्षी सांसद भी अपनी अंतरात्मा की आवाज सुनते हुए एनडीए उम्मीदवार के पक्ष में मतदान कर सकते हैं।
वोटों की गिनती आज शाम 6 बजे से शुरू होगी। उपराष्ट्रपति पद के इस चुनाव पर देश की नजरें टिकी हुई हैं।