गुवाहाटी।’ सिंगर जुबीन गर्ग मौत मामले में गिरफ्तार किए गए पांच लोगों को पुलिस रिमांड खत्म होने के बाद बुधवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। कोर्ट ने जुबीन के चचेरे भाई संदीपन, श्यामकानु महंत, सिद्धार्थ शर्मा और PSO नंदेश्वर बोरा और प्रबीन बैश्य की सुरक्षा को लेकर चिंता जाहिर करते हुए यह भी आदेश दिया कि उन्हें ऐसी जेल में भेजा जाए जहां कम कैदी हों।
इसके बाद, अधिकारियों ने कामरूप के मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट के आदेश पर सभी पांचों आरोपियों को मुसलपुर की बक्सा जेल में भेजने का फैसला किया, जिसका उद्घाटन दो महीने पहले हुआ है और यहां अभी भी कोई कैदी नहीं है।
Ukraine : युद्ध बेहद नाजुक मोड़ पर, यूक्रेन को अमेरिका से मिलेगा टॉमहॉक मिसाइल रूस ने दी चेतावनी
एसआईटी प्रमुख और विशेष डीजीपी (सीआईडी) मुन्ना प्रसाद गुप्ता ने बताया कि बाकी दो की हिरासत अगले दिन पूरी होगी और उन्हें 17 अक्टूबर को पेश किया जाएगा।
सिंगापुर में जुबीन के साथ गए लोगों में अब तक नौ गवाह सीआईडी के सामने पेश हो चुके हैं और आज एक और गवाह के पेश हो सकता है।
इधर, जुबीन के निधन को एक महीना बीतने को है, लेकिन उनकी पत्नी गरिमा गर्ग अब भी जवाब तलाश रही हैं। बातचीत में उन्होंने कहा कि जांच में कई सवालों के जवाब आज भी नहीं मिले हैं।
गरिमा अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से हस्तक्षेप की अपील कर रही हैं। गरिमा ने कहा, ‘जुबीन मुझे वापस नहीं मिल सकते, लेकिन उनकी मौत का सच जानने का हक तो मुझे है।’