चंबा (हिमाचल प्रदेश)। नवरात्रि के उपलक्ष्य में चल रही रामलीला के मंचन के दौरान मंगलवार रात एक दर्दनाक हादसा हो गया। प्रभु श्रीराम के पिता दशरथ का किरदार निभा रहे वरिष्ठ कलाकार अमरेश महाजन (73) उर्फ शिबू भाई को स्टेज पर ही हार्ट अटैक आ गया।
जानकारी के अनुसार, चंबा के चौगान मैदान में सीता स्वयंवर का प्रसंग चल रहा था। रात करीब 10:30 बजे अमरेश डायलॉग बोलते-बोलते अचानक अचेत होकर बगल में बैठे कलाकार के कंधे पर लुढ़क गए। यह नजारा देखकर मंच पर मौजूद कलाकार और दर्शक हैरान रह गए।
अयोध्या: बाबरी के बदले मस्जिद का नक्शा खारिज, 6 साल में नहीं मिली NOC
आयोजकों ने तत्काल स्टेज पर पर्दा गिरा दिया और साथी कलाकारों ने उन्हें संभालकर चंबा मेडिकल कॉलेज पहुंचाया। डॉक्टरों ने भरसक प्रयास किया, लेकिन अमरेश महाजन को बचाया नहीं जा सका। प्राथमिक जांच में उनकी मौत का कारण हार्ट अटैक बताया गया।
बताया जा रहा है कि अमरेश महाजन पिछले 40 वर्षों से दशरथ का किरदार निभा रहे थे और अपनी भावपूर्ण अदायगी से दर्शकों के बीच लोकप्रिय थे।
इस घटना से रामलीला मंचन बीच में ही रोकना पड़ा और पूरे चौगान मैदान में मातम सा माहौल छा गया। दर्शकों और स्थानीय लोगों ने शोक व्यक्त करते हुए दिवंगत कलाकार को श्रद्धांजलि अर्पित की।