नई दिल्ली। सर्दियों से पहले सीमा पार से आतंकियों की घुसपैठ की आशंका को देखते हुए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने सुरक्षा एजेंसियों को सतर्क रहने के निर्देश दिए हैं। इस संबंध में जम्मू-कश्मीर की सुरक्षा स्थिति पर समीक्षा के लिए उच्च स्तरीय बैठक आयोजित की गई।
पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ की भारत पर भड़काऊ टिप्पणी, युद्ध की संभावना का इशारा
गृह मंत्री ने बैठक में स्पष्ट किया कि आतंकवाद मुक्त जम्मू-कश्मीर का लक्ष्य मोदी सरकार की प्राथमिकता है और सुरक्षा बलों को क्षेत्र में शांति व सुरक्षा को खतरा पहुंचाने वाले किसी भी प्रयास को नाकाम करने की पूरी छूट दी गई है।
बैठक में जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा, केंद्रीय गृह सचिव गोविंद मोहन, खुफिया ब्यूरो निदेशक तपन डेका, थल सेनाध्यक्ष उपेंद्र द्विवेदी समेत राज्य व केंद्र सरकार के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे।