जौनपुर। बक्शा थाना क्षेत्र के अगरौरा गांव में शुक्रवार देर रात एक युवक ने अवैध पिस्टल से खुद को गोली मार ली। गोली चलने की आवाज सुनकर मौके पर पहुंचे लोगों ने युवक को खून से लथपथ हालत में पाया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शनिवार सुबह असलहा बरामद कर लिया।
Durgapur Gang Rape : डिनर से लौटते वक्त 3 युवकों ने रास्ता रोका, की दरिंदगी
जानकारी के अनुसार, अगरौरा गांव निवासी सुनील पाठक का 30 वर्षीय पुत्र कनिष्क उर्फ शिशिर पाठक शुक्रवार रात गांव में चल रही रामलीला की रिहर्सल में गया था। रात करीब 9.30 बजे वह मोबाइल पर बात करते हुए रिहर्सल स्थल से लगभग 50 मीटर दूर एक कुर्सी पर बैठ गया। कुछ देर बाद अचानक गोली चलने की आवाज आई। जब लोग मौके पर पहुंचे तो शिशिर खून से लथपथ पड़ा था।
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने घटनास्थल से अवैध पिस्टल भी जब्त की है। फिलहाल आत्महत्या के कारणों की जांच की जा रही है।