रामपुर। समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता स्वामी प्रसाद मौर्य शनिवार को आजम खान से मिलने उनके आवास पहुंचे। इस दौरान दोनों नेताओं के बीच लंबी बातचीत हुई। मौर्य ने इसे शिष्टाचार भेंट बताया और कहा कि वे आजम खान का हालचाल जानने आए थे।
हिमाचल में पंचायत चुनाव पर सीएम सुक्खू का बयान, कहा- 23 जनवरी से पहले होंगे चुनाव
मुलाकात के बाद बाहर निकलते हुए स्वामी प्रसाद मौर्य ने बड़ा बयान देते हुए कहा कि योगी सरकार ने आजम खान पर अत्याचार किए हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश में विपक्षी नेताओं को टारगेट किया जा रहा है , जो लोकतंत्र के लिए चिंता का विषय है।
मौर्य ने कहा, “आजम खान वरिष्ठ और सम्मानित नेता हैं। उनके साथ जो हुआ, वह सत्ता का दुरुपयोग है। सरकार को विपक्षी नेताओं पर इस तरह के दबाव की राजनीति बंद करनी चाहिए।