लखनऊ/रामपुर। समाजवादी पार्टी (सपा) प्रमुख अखिलेश यादव ने मंगलवार को रामपुर में मोहम्मद आजम खान से मुलाकात कर उनका हाल-चाल जाना और उनके अच्छे स्वास्थ्य की कामना की।
कफ-सिरप से दो राज्यों में अबतक 23 बच्चों की मौत:5 राज्यों में कोल्ड्रिफ सिरप बैन
सूत्रों के अनुसार, अखिलेश यादव हेलीकॉप्टर के जरिए रामपुर स्थित मौलाना मोहम्मद अली जौहर विश्वविद्यालय पहुंचे, जहां आजम खान ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया। इसके बाद दोनों नेता विश्वविद्यालय से सीधे आजम खान के आवास पर पहुंचे।
यह मुलाकात सपा के अंदरूनी समन्वय और पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के बीच निकटता को दर्शाती है।