जयपुर। राजस्थान विधानसभा सचिवालय ने पूर्व उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ को पूर्व विधायक के तौर पर पेंशन मंजूर कर दी है। धनखड़ ने अगस्त के अंतिम सप्ताह में पेंशन के लिए आवेदन दिया था।
उत्तर भारत में बारिश और आपदा का कहर : कई राज्यों में बादल फटना, भूस्खलन और बाढ़ से भारी तबाही
उपराष्ट्रपति पद से इस्तीफा मंजूर होने के बाद उन्हें पेंशन और अन्य सुविधाएं प्रदान की जाएंगी। सामान्य पूर्व विधायकों को प्रति माह 35 हजार रुपये पेंशन मिलती है, जबकि 75 साल से अधिक उम्र के पूर्व विधायकों को 20 प्रतिशत अधिक पेंशन मिलती है। ऐसे में धनखड़ को प्रतिमाह करीब 42 हजार रुपये पेंशन मिलेगी।