हापुड़। मोहब्बत में दीवानगी की हदें पार करते हुए एक युवक ने पानी की टंकी पर चढ़कर हाईवोल्टेज ड्रामा किया। बताया जा रहा है कि युवक अपनी प्रेमिका से नाराज था और उससे मिलने की जिद कर रहा था। जब बात नहीं बनी, तो वह शहर की एक ऊंची पानी की टंकी पर चढ़ गया।
Bhojpuri Star : पवन सिंह ने किया बड़ा ऐलान, कहा- विधानसभा चुनाव में नहीं लड़ूंगा
टंकी पर चढ़े युवक ने लोगों को चौंकाते हुए कहा, “मैं अपनी जान दे दूंगा अगर मुझसे मुलाकात नहीं कराई गई”। नीचे मौजूद भीड़ युवक को देखकर दंग रह गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक को नीचे उतरने के लिए काफी देर तक समझाने की कोशिश की, लेकिन वह अपनी जिद पर अड़ा रहा।
करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद पुलिस और स्थानीय लोगों की मदद से युवक को सुरक्षित नीचे उतारा गया। फिलहाल पुलिस ने उसे हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है।
इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसे देखकर लोग तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। कुछ लोगों ने युवक की हरकत को प्यार में पागलपन बताया, तो कुछ ने इसे नौटंकी कहकर आलोचना की।