नई दिल्ली।’ एक्टर और TVK प्रमुख विजय ने करूर भगदड़ में मारे गए लोगों के परिवारों से व्यक्तिगत रूप से संपर्क करना शुरू किया है। इंडिया के मुताबिक, विजय अब तक 4 से 5 परिवारों से वीडियो कॉल पर बात कर चुके हैं।
इससे पहले 4 अक्टूबर को मद्रास हाईकोर्ट ने मामले पर सुनवाई करते हुए एक्टर और पार्टी को फटकार लगाई थी। जस्टिस एन सेंथिलकुमार ने कहा था,
घटना के बाद TVK ने घटनास्थल छोड़ दिया और कोई माफी या पछतावा तक नहीं दिखाया। पार्टी अपनी आंखें बंद करके जिम्मेदारियों से बच नहीं सकती है।
SMS hospital fire: SMS हॉस्पिटल फायर, आग के धुएं में बुझ गई जिंदगियां
इधर, सुप्रीम कोर्ट में चेन्नई से भाजपा पार्षद उमा आनंदन ने CBI जांच की मांग को लेकर याचिका दायर की है। इस पर CJI बीआर गवई की अध्यक्षता वाली बेंच 10 अक्टूबर को सुनवाई करेगी।
दरअसल, तमिलनाडु के करूर में 27 सितंबर को एक्टर विजय की रैली में भगदड़ मची थी। जिसमें 41 लोग मारे गए थे और 100 से ज्यादा घायल हुए थे। इस मामले से जुड़ी 7 जनहित याचिकाएं जस्टिस एम धंदपानी और जस्टिस एम जोतिरमन की दशहरा वेकेशन बेंच में लिस्ट की गईं थीं।