Rebellion against Shahbaz government नई दिल्ली | 29 सितंबर 2025 – पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (PoK) में शहबाज शरीफ सरकार के खिलाफ बगावत का बिगुल अब खुद पुलिस ने फूंक दिया है। लंबे समय से वेतन बढ़ोतरी और बुनियादी सुविधाओं की मांग कर रहे पुलिसकर्मियों का सब्र अब टूट चुका है। आवामी एक्शन कमेटी (AAC) के आंदोलन के बाद अब पुलिसकर्मी भी सड़कों पर उतर आए हैं, जिससे क्षेत्र में कानून व्यवस्था पूरी तरह चरमरा गई है।
प्रदर्शनकारी पुलिसकर्मियों ने खुलेआम सरकार की नीतियों के खिलाफ नारेबाजी की और कामकाज ठप कर दिया, जिससे PoK में हालात तनावपूर्ण होते जा रहे हैं। सरकार की ओर से मांगों को खारिज किए जाने के बाद पुलिस बल ने पूरे PoK में बंद का ऐलान किया है।
मौलाना तौकीर रजा गिरफ्तार, इंटरनेट सेवाएं रविवार तक बंद हो सकती हैं
स्थिति की गंभीरता को देखते हुए पाकिस्तानी सरकार ने 7,000 अतिरिक्त सुरक्षाकर्मी तैनात कर दिए हैं। स्थानीय प्रशासन की चिंता इसलिए भी बढ़ गई है क्योंकि जिन पर शांति बनाए रखने की जिम्मेदारी थी, वही अब सड़कों पर उतरकर सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल चुके हैं।