चंदौसी/संभल। जनपद संभल के चंदौसी क्षेत्र में शुक्रवार को सड़क हादसे में एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना बनियाठेर थाना क्षेत्र के ग्राम आटा के पास की बताई जा रही है।
मिली जानकारी के अनुसार, आटा की ओर से आ रहे स्कूल के टेंपो ने सामने से अपनी बाइक पर आ रहे युवक को जोरदार टक्कर मार दी। हादसा गांव के पास स्थित मॉल के सामने हुआ। टक्कर लगते ही युवक सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया।
घायल को सीएचसी में भर्ती कराया गया
घटना की सूचना पर आटा पुलिस चौकी से पुलिस टीम मौके पर पहुंची और घायल को तत्काल चंदौसी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया।
चंदौसी सीएचसी में तैनात डॉक्टर दिग्विजय सिंह ने बताया,
“घायल युवक को प्राथमिक उपचार दिया गया है। उसकी हालत गंभीर देखते हुए बेहतर इलाज और सिटी स्कैन के लिए जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है।”
घायल के परिजन भी अस्पताल पहुंच गए। युवक के पिता ने कहा कि उनके बेटे की हालत देखकर परिवार दहशत में है। वहीं घायल की मां ने रोते हुए बताया कि बेटा काम से लौट रहा था, तभी यह हादसा हो गया