जमाना 5जी स्मार्टफोन का है। हर बजट का 5जी स्मार्टफोन भी मार्केट में उपलब्ध है। अगर आपका बजट कम है तब भी आप 5जी स्मार्टफोन खरीद सकते हैं। मार्केट में सैमसंग, पोको, मोटोरोला, आईक्यू और और रेडमी जैसे ब्रांड के स्मार्टफोन खरीद सकते हैं। ये स्माार्टफोन इस बजट में दमदार बैटरी, फीचर्स और कैमरे के साथ उपलब्ध हैं। आइए, हम यहां ऐसे ही पांच 5जी स्मार्टफोन पर चर्चा करते हैं जिसे आप खरीद सकते हैं।

Safe Bikes: स्टाइल के साथ दमदार सेफ्टी! बस 1.5 लाख में मिल रही हैं ये 5 ड्यूल-चैनल ABS बाइक्स, देखें लिस्ट

Samsung Galaxy M06 5G

यह स्मार्टफोन 6.7 इंच (17.02 सेमी) पीएलएस एलसीडी से लैस है, जिसका 90 Hz रिफ्रेश रेट है। इसमें 4 GB / 6 GB RAM के विकल्प के साथ मौजूद है। इसमें MediaTek Dimensity 6300 प्रोसेसर लगा है। साथ ही Samsung Galaxy M06 5G स्मार्टफोन में 5000 mAh की बैटरी लगी है। इसमें 50MP कैमरा लगा है। अल्ट्रा-फास्ट कनेक्टिविटी, स्मूथ वीडियो कॉल, रिस्पॉन्सिव गेमिंग और फास्ट डाउनलोड का आपको इसमें एक्सपीरियंस होगा। अमेजन पर इस स्मार्टफोन की कीमत ₹7,999 है।

iQOO Z10 Lite 5G

फनटच ओएस 15 एंड्रॉइड 15 पर आधारित यह स्मार्टफोन अमेजन पर आप ₹9,998 में खरीद सकते हैं। इसमें आपको Dimensity 6300 5G प्रोसेसर मिलता है। यह फोन 4GB RAM, 128GB स्टोरेज से लैस है। फोन में 6000 mAh की बैटरी लगी है। इसकी सीपीयू स्पीड 2.4GHz है। 50MP सोनी AI कैमरा – एडवांस AI सुविधाओं जैसे AI इरेज़, AI फोटो एन्हांस, AI डॉक्यूमेंट मोड से लैस है। फोन में 6.74 इंच डिस्प्ले लगा है।

‘आधार, राशन कार्ड, वोटर-ID को भी प्रूफ मानें’, बिहार में वोटर लिस्ट रिविजन पर SC का सुझाव, 28 जुलाई को अगली सुनवाई

Vivo T4 Lite 5G

इस स्मार्टफोन को फ्लिपकार्ट पर ₹9999 में खरीद सकते हैं। इसमें आपको 4जीबी रैम और 128 जीबी इंटरनल स्टोरेज मिलता है। फोन में 6.74 इंच का एचडी प्लस डिस्प्ले है। इसमें 50MP+2MP रीयर कैमरा लगा है, जबकि 5MP फ्रंट कैमरा है। फोन में 6000 mAh की बैटरी लगी है। इसमें Dimensity 6300 5G प्रोसेसर लगा है।

REDMI A4 5G

रेडमी ब्रांड का यह फोन आप फ्लिपकार्ट पर ₹9,416 में खरीद सकते हैं। स्मार्टफोन में 6.88 इंच डिस्प्ले है। यह फोन 4 GB RAM | 128 GB ROM वैरिएंट में खरीद सकते हैं। फोन में 50MP का रियर कैमरा और 5160 mAh की बैटरी मौजूद है। यह Android Oxygen 14 ऑपरेटिंग सिस्टम पर आधारित है। ऑक्टाकोर प्रोसेसर से लैस है।

दे दनादन…कांग्रेस ऑफिस में जमकर मारपीट, कार्यकर्ता हुए लहूलुहान; पूर्व MLC अजय सिंह भी घायल

Redmi 13C 5G

रेडमी ब्रांड में ही यह स्मार्टफोन भी इस बजट के दायरे में आ जाता है, जो एक बेहतर विकल्प है। यह फोन 4 GB RAM | 128 GB ROM में खरीद पाएंगे। इसमें भी 6.74 इंच डिस्प्ले है। फोन में 5000 mAh की बैटरी मिलती है। कैमरे की बात करें तो रीयर में 50MP और 5MP फ्रंट कैमरा लगा है। इसमें आपको Mediatek Dimensity 6100+ प्रोसेसर मिलता है। इस फोन को फ्लिपकार्ट पर 9999 रुपये में खरीद सकते हैं।

 

Share.

Alok Kumar Srivastava
Chief Editor

Address :    104, Bharsar, District – Ghazipur, Uttar Pradesh – 233300

Mobile        +91-98388 99305
Email        prabhatdarshan25@gmail.com

October 2025
M T W T F S S
 12345
6789101112
13141516171819
20212223242526
2728293031  

© 2025 prabhatdarshan.com 

Exit mobile version